साल 2024 के आखिरी कुछ दिन हवाई यातायात के लिए अच्छे नहीं रहे। दिसंबर के अंत में ही तीन बड़े विमान हादसे हुए हैं। इस बीच बीते सप्ताह शुक्रवार को लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी एक बड़ा प्लेन हादसा होते-होते टल गया। गोंजागा विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा एक विमान हवाई अड्डे पर एक अन्य विमान से टकराने से बच गया।

इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों विमानों को करीब आता देख कैसे एक अधिकारी “रुको, रुको, रुको” का आदेश दे रहा है। इस बीच संघीय विमान प्रशासन (FAA) ने शुक्रवार को हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है।