अशल्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के सभागार मे आज पाकुड़ के अशल्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण घटक MMDP (रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता के रोकथाम) के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी, VBD सुपरवाइजर्स, SI, फाइलेरिया क्लीनिक के लिए प्रतिनियुक्त कर्मचारी MPW, ANM, एवं पिरामल फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी VBD सलाहकार राजू अग्रवाल एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के MOI/C द्वारा करते हुए कार्यशाला की उद्देश्य की जानकारी दी गई ।

MMDP कार्यशाला का विस्तार से चर्चा की गई । पीपीटी के माध्यम से प्रभास कुमार DPO Piramal Health द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी प्रखंड में पूर्व की भांति MMDP क्लिनिक को बेहतर तरीके से चलाया जाएगा। राजू अग्रवाल द्वारा आने वाले MDA- IDA कार्यक्रम से संबंधित आंकड़े पर चर्चा करते हुए बताया गया कि सभी प्रखंड समय से पूर्व माइक्रो प्लान तैयार कर लेंगे, गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम को बेहतर तरीके से निष्पादन करेंगे, सभी प्रखंड RRT टीम का गठन कर जिला को सूचित करेंगे एवं प्रत्येक दिन संध्या गूगल लिंक द्वारा कार्यक्रम की मूल्यांकन जिला पदाधिकारी, जिला VBD पदाधिकारी व सिविल सर्जन द्वारा किया जाएगा ।