बहराइच__भारत सरकार से प्रस्तावित की गई सम्बन्धित मांगे, आयकर की कटौती ना करने की उठी मांग

विभागों के मंडल कार्यालय अलीगढ़ में स्थापित किये जा चुके हैं। किन्तु पेंशनर के मामले आगार से तय किये जाते हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय कार्यालय हेतु एक कक्ष सचिवालय , 30 के निकटवर्ती स्थान पर किया जाये। बता दे की भारत सरकार से सम्बन्धित मांगे प्रस्तावित की गई है जिसमें पहला है पेंशन एक प्रकार का गुजारा भला है , इसलिए इसमें आयकर की कटौती न की जाये । दूसरा अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर डीए / डीआर की गणना की जाती है और इस सूचकांक के इन्डेक्स बास्केट में आज की लाइफस्टाइल के अनुरूप भदें नहीं रहती है , जिसके कारण सूचकांक में विसंगति आ गयी है । उन विसंगतियों की दिनांक 24-08-2008 के भारत सरकार के राज में दी गयी व्यवस्था के अनुरूप दूर किया जाये। तीसरा इसकी सूचनायें प्राप्त हो रही है कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु किये जा रहे भुगतान की राशि पर आयकर की कटौती की जा रही है, या नहीं है , क्योंकि पेंशनर इस मद में उस धनराशि का प्रयोग करता है , जिस पर वह पूर्व में आयकर का भुगतान कर चुका होता है । वैसे भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति कोई आप नहीं है। चौथा डीए / डीआर की गणना में दशमलव के बाद के 99 तक के अंकों को छोड़ दिया जाता है , जिससे प्रत्येक किस्त में हानि उठानी पड़ती है , लिहाजा इस विसंगति को गणितीय पद्धति से दूर किया जाये । वही आखिरी और पांचवा है वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे बिताये में पूर्व में मिली छूट को सभी श्रेणी के लिये बहाल किया जाय।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *