खबर कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई मौजा से है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस मामले में दोनों पक्षों ने चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पहले पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन में हाटा गांव निवासी नागेश्वर गोंड ने बताया कि उनकी ढाई डिसमिल जमीन पर काम चल रहा था, तभी हाटा गांव के अजीत श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, मनोज लाल श्रीवास्तव और अंशु लाल श्रीवास्तव ने आकर काम रोक दिया और गाली-गलौज की। इस दौरान निशा देवी को जमीन पर पटक दिया गया। बचाव में नागेश्वर गोंड और राजेश कुमार पहुंचे, तो उन पर गाली-गलौज और मारपीट की गई, जिसमें नागेश्वर गोंड घायल हो गए। इस बीच, तिवई गांव के प्रिंस सिंह, सूरज कुमार, सुदामा शर्मा, वंशी शर्मा और विनायक श्रीवास्तव ने लाठी-डंडे से हमला किया, जिससे नागेश्वर गोंड गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद

पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और चैनपुर थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, दूसरे पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन में सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास 2014 में रजिस्ट्री हुई तीन डिसमिल जमीन पर जबरन नींव खोदी जा रही थी, जिसके विरोध में उन्होंने मारपीट की। वहीं, भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने जानकारी दी कि चैनपुर के हाटा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जांच में यह पाया गया कि सुरेश सोनी कोर्ट के आदेश पर जमीन पर घर बना रहे थे, जबकि सुजीत श्रीवास्तव ने उस जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और दो आरोपियों, सुजीत श्रीवास्तव और अजीत श्रीवास्तव, को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।