गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकूडीह के बदाही गांव में चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने मंडल जेनरल स्टोर के एस्बेस्टर को तोड़ते हुए दुकान में प्रवेश किया तथा एक बोरा सर्फ समेत कई सामानों और गले में रखे नगदी पर हाथ साफ कर लिया. दुकान संचालक मिंटू मंडल के अनुसार चोरों ने लगभग 12 हजार रुपए के संपति

की चोरी कर ली है. चोरी के बाद सुबह ग्रामीणों की भीड़ जुट गई जहां गुनघुसा पंचायत समिति सदस्य निरंजन मंडल समेत कई लोग पहुंचे और इसकी जानकारी हरिहरपुर पुलिस को दी,जहां पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.