आज दिनांक 29-12-2024 को हजारीबाग कैथोलिक धर्मप्रान्त में “आशा के तीर्थयात्री” जुबली 2025 का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9.00 बजे होली क्रास स्कूल के मैदान में पवित्र क्रूस की आशीष मुख्य अनुष्ठाता अति आदरणीय माननीय बिशप आनंद जोजो के द्वारा किया गया। सारी क्रूस की प्रार्थना विधि के बाद पवित्र क्रूस को माननीय बिशप ने हाथों में उठाकर साथ ही अन्य पुरोहितों के द्वारा बारी-बारी से क्रूस उठाकर होली क्रास स्कूल से जुलूस की रुप में कैथोलिक महा गिरजा घर ग्रे। वहां पर स्वामी के द्वारा जुबली

का झंडातोलन किया गया। फिर पवित्र क्रूस की स्थापना वेदी पर किया गया। इस जुबली कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए रामगढ़, बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग के छब्बीस पल्ली से कैथोलिक विश्वासीगण शामिल हुए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पल्ली पुरोहित, प्रचारक, सिस्टर निलम, होली क्रास की धर्म बहनों, ब्रदर जोसफ, संत रोबर्ट्स विद्यालय के छात्र और आलोक टोप्पो मिडिया प्रभारी सह समन्वयक, काथलिक सभा, महिला संघ के सक्रिय सदस्यों की अहम भूमिका रही।