अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के आसनसोल के चितरंजन रुपनारायणपुर शाखा द्वारा रविवार को वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां इस समाज के तमाम सदस्य उपस्थित थे.कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने कहां कि इस वनभोज में आकर क्षत्रिय समाज एकजुटता का परिलक्षित हो रही है. उन्होंने इस एकता को और मजबूत करने का आह्वान किया.इसके साथ उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भूमिका भी अहम होती है. उन्होंने क्षत्रिय समाज की

क्षत्राणियों को भी अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. इस वनभोज में आसनसोल के चितरंजन रुपनारायणपुर सहित मिहिजाम,रानीगंज, जामुड़िया, दुर्गापुर, अंडाल, पांडवेश्वर, चितरंजन, कुल्टी, बराकर, पारबेलिया, मैथन, जामताड़ा, धनबाद सहित पूरे शिल्पांचल से क्षत्रिय समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को उत्तरीय एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. वही इस मौके पर शाखा अध्यक्ष संजय सिंह के अलावा प्रेमपाल सिंह, राजेश सिंह,जीतेन्द सिंह, योगेश सिंह,सनी सिंह,भोला सिंह आदि सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे