8 नवंबर 2016 को जब देश में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया था, तब पूरे देश में खलबली मच गई थी. लाखों लोग इन नोटों को बदलने के लिए बैंकों की कतार में खड़े थे. अब, इतने सालों बाद, एक चौंकाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने इन यादों को फिर से ताजा कर दिया है. कबाड़ लेकर घूमते बच्चों के हाथ में 500 के नोट वीडियो में दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं, जो कबाड़ उठाने का काम करते हैं. उनके हाथों में पुरानी 500 रुपये की गड्डियां देखी गईं.

यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं, कि आखिरकार इन बच्चों के पास ये बैन नोट कहां से आए? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो बच्चे पुराने 500 रुपये के नोटों के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स उनसे बातचीत करते हुए कुछ नोट देने की मांग करता है. बातचीत के दौरान एक बच्चा कबाड़ में हाथ डालकर और भी 500 के नोट निकालता है. यह देखकर वीडियो बनाने वाला शख्स हैरान रह जाता है.