एंकर – बक्सर जिले में आयोजित होने वाले श्री राम कर्मभूमि न्यास परिषद के बैनर तले विश्व धर्म संसद समागम को ले कर बड़े पैमाने पर तैयारी अपने चरम पर है । बक्सर के ऐतिहासिक माता अहिल्या नगरी अहिरौली में करीब एक सौ एकड़ में तैयार हों रहे श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ स्थल धर्म समागम के लिए विजयदशमी के दिन ध्वजारोहण और भूमि पूजन समारोह में आरएसएस और भाजपा के विभिन्न स्तरीय लोग शामिल हो कर तैयारियों में दिनरात जुटे है । पूरे तैयारी और आयोजन बक्सर के सांसद सह केन्द्रीय मन्त्री अश्वनी चौबे के देख रेख में सम्पन्न होना बताया जा रहा हैं । बक्सर के सांसद सह केन्द्रीय मन्त्री अश्वनी चौबे ने कार्यक्रम की विस्तृत तैयारी और रूप रेखा की जानकारी मीडिया को शेयर करते हुए बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत , देश के राष्ट्रपति , कई राज्यो के मुख्यमंत्री , राज्यपाल समेत लाखो की सँख्या में राष्ट्रीय सन्त इस समागम में शामिल होंगे । इधर बक्सर पहुँचे जदयू के राष्ट्रीय नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने भाजपा के धर्म के नाम पर राजनीतिकरण नीति पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि देश मे भाजपा धर्म का आड़ ले कर देश मे सामाजिक सद्भावना बिगाड़ कर देश मे 2024 का लोकसभा चुनाव बैतरणी पार करने की पृष्ठभूमि मथुरा काशी के बाद बिहार के बक्सर से अब तैयार कर रही हैं इसमे देश के सन्त महात्माओ को मोहरा बना कर इस्तेमाल कर रही हैं । बक्सर में भाजपा के द्वारा श्री राम कर्मभूमि न्यास परिषद के बैनर के आड़ में राजनीतिक पृष्ठभूमि खिंची जा रही हैं और सूबे बिहार की सत्ताधारी जदयू के द्वारा राजनीति घेराबंदी की हलचल इनदिनों बक्सर में देखने को मिल रही हैं ।
Posted inBihar