धनबाद में अवैध कोयला तस्करी एक बार फिर से अपने पूरे जोर पर है। अंगारपथरा क्षेत्र में पिछले दो सालों से अवैध माइंस से कोयला कटाई जारी थी, लेकिन आज स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद पुलिस और सीआईएसएफ को कार्रवाई करनी पड़ी और अवैध माइंस को बंद करना पड़ा। स्थानीय लोग लगातार इस मुद्दे को लेकर पुलिस से गुहार लगा रहे थे, और अब तस्करों की धमकियों ने माहौल को और भी गंभीर बना दिया है।

अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में चल रहे इन अवैध माइंस से कोयला तस्करी में शामिल पिंटू सिन्हा, भोलू यादव, श्रीकांत यादव, भुचुन और अनूप जैसे तस्करों का नाम सामने आ रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि दो साल से वे पुलिस से माइंस को बंद करने की मांग कर रहे थे, लेकिन तस्करों की धमकियों और गैस लीक जैसे खतरनाक हालात ने अब उन्हें सड़कों पर उतार दिया है। सहयोगी गोविंद मोदक की रिपोर्ट। बाइट: सावित्री देवी (स्थानीय निवासी) – “हम दो साल से पुलिस से कह रहे थे कि ये अवैध माइंस बंद किया जाए, लेकिन तस्कर हमें गोली मारने की धमकी देते हैं और अब हमारे घरों में गैस लीक हो रही है, दीवारें गिर रही हैं। हम अब और खतरे में नहीं रह सकते।”