पांडवेश्वर विधानसभा अंतगर्त बहुला में पूर्व मेयर व पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा सदस्य्ता अभियान चलाया गया।इस दौरान पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जीतेन्द्र तिवारी नें कहा की हमलोग सभी भाजपा के कार्यकर्त्ता सब मिल के इलाके में सदस्य्ता अभियान चलाये यहाँ के आस पास के दुकानों में जा कर लोगों से सदस्य्ता ली।

उन्होंने कहा की भाजपा से जुड़ने के लिए लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला. आगे उन्होंने कहां आने वाले समय में पाडवेश्वर तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में अगरबत्ती दिखाने वाला भी नहीं होगा।इस दौरान संजय यादव,अहसान शेख,रविन्द्र यादव, प्रलाद शाव,राजकुमार साहनी,सूरज चौहान,वरुण शर्मा,पीनाकी मिश्रा, विकास बाध्यकर तथा सभी भाजपा के सदस्य गण उपस्थित रहें।