आज दिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएसएम कॉलेज झाझा प्रांगण में नगर कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार की अगुआई में हेल्प डेस्क लगाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित व राष्ट्रहित के लिए तत्पर रहती है।अभी मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित स्नातक 2022-25 शेसन का द्वितीय मेघा सूची का भौतिक सत्यापन होना है ऐसे में नए छात्रों को फॉर्म भरने आदि में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परिस्थिति में उन छात्रों की सहायता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहती है। मौके पर अभाविप के नगर उपाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश पासवान ने अभाविप के इतिहास बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं। बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड है। मौके पर नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। मौके पर नगर कार्यकारिणी सदस्य नीतीश कुमार ,राजेश कुमार, रंजन चंद्रवंशी, रिंटू कुमार,राहुल कुमार,चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।
Posted inBihar