पाकुड़ के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कृपानाथ पांडे की मूर्ति का अनावरण आज शहर के हाटपाड़ा स्थित हटिया परिसर में किया गया। काफी समय से पाकुड़ की जनता की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी । अनावरण कार्यक्रम कृपानाथ पांडे सेवा समिति के तत्वावधान में पूर्ण किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पाकुड़ हटिया परिसर में अमर स्वतंत्रता सेनानी कृपानाथ पांडे की मूर्ति का अनावरण उनके ही पुत्रवधू श्रीमती पुष्पा पांडे के द्वारा किया गया । सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया उसके बाद अनावरण किया गया । अनावरण के बाद आगे तक सभी लोगों ने बारी-बारी से माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिसमें मुख्य रूप से बद्री तिवारी, प्रोफेसर कृपा शंकर अवस्थी, निरंजन घोष, पुष्पा पांडे, मनीष चौबे, भागीरथ तिवारी, संजय शुक्ला ने माल्यार्पण किया । बेला मजूमदार तत्पश्चात

उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से बद्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा की गुलाम भारत में पैदा होकर के पूरे स्वाभिमान की रक्षा करते हुए और आजादी की लड़ाई में उन्होंने जो भाग लिया पार्क भागलपुर जेल हजारीबाग जेल में उनका रखा गया और यातनाएं भी दी गई लाठीचार्ज भी किया गया ऐसे व्यक्तित्व को पाकुड़ वालों ने सहजता से भुला दिया लेकिन आज यह क्षण आ गया है । मौके पर अमृत पांडे, हिसाबी राय, विवेकानंद तिवारी, शबरी पाल, पिंटू पांडे, भगीरथ तिवारी मौजूद थे।