बरनवाल युवक संघ, देवघर के द्वारा “बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा श्री अहिवरण जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास ओर धूमधाम के साथ मनाई गई | बरनवाल युवक संघ के जिला अध्यक्ष सर्वोत्तम बरनवाल की अध्यक्षता में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री अहिवरण जी जयंती समारोह का कार्यक्रम दो चरणों में आयोजन किया गया | प्रथम चरण में बरनवाल समाज सदन से टॉवर चौक , स्टेशन रोड सहित शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया।जिसमे बरनवाल समाज के सैकडों महिला, पुरुषों व बच्चों शामिल हुए |साथ ही महाराणा प्रताप, लक्ष्मी बाई सहित देश के सहित कई वीर सपूतों की अदभुत झांकियां निकाली गई। वही शोभा यात्रा को सफल बनाने को लेकर बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण , अखिल भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण बरनवाल, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप बरनवाल शामिल हुए|

वही दूसरे चरण में शाम को बरनवाल सेवा सदन प्रशाल में महाराजा श्री अहिवरण जी जयंती समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बरनवाल समाज के पूर्वज महाराजा श्री अहिवरण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ओर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | इस मौके पर मंचासिन मुख्य अतिथि श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण बरनवाल एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप बरनवाल, प्रदेश अध्यक्ष महिला समिति पूनम बरनवाल, बरनवाल सेवा सदन प्रभारी राजकुमार बरनवाल,औंकार नाथ बरनवाल, भीम बरनवाल,रविंद्र बरनवाल, राजन शशि एवं सुधांशु शेखर बरनवाल ने बारी बारी से महाराजा श्री अहिवरण जी पर अपना विचार रखा| साथ ही उनके दिखाए आदर्श रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।साथ ही बरनवाल समाज को सशक्त करने ओर हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना का भी संकल्प लिया।इसके साथ ही बरनवाल समाज में प्रमुख योगदान देने वाले सभी गणमान्य लोगों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत बरनवाल समाज के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा एक से बढकर एक संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया | वही मंच का संचालन आदित्य बरनवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन समाज के ही प्रहलाद बरनवाल ने किया |