जिला कारागृह के पीछे स्काउट एंव गाईड कार्यालय में 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियों को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा बैठक ली। वही मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सत्र 2022 -23 की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 44 की अनुपालना में भारत स्काउट व गाइड, राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन दिनांक 04 से 10 जनवरी 2023 तक पाली जिले के निम्बली ब्राह्मणान ( रोहट) में किया जायेगा। इस जम्बूरी में भारत एवं पडौसी देशों के 35,000 स्काउट गाइड भाग लेंगे। स्काउट गाइड में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करते हुए स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तरर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित करने संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। वही सी. ओ. स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि चूरू जिले से 144 स्काउट, 16 स्काउटर, 90 गाइड, 10 गाइडर एवं जिला दल के 08 सदस्यों सहित 2 सौ अड़सठ स्काउट गाइड सदस्यों का दल पूर्ण तैयारियों के साथ जम्बूरी में भाग लेगा।
Posted inLatest News