शहर की पॉश कालोनी जयपुर हाउस में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। पालतू कुत्ते को टहलाने निकली बच्ची पर 12 से ज्यादा आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। पालतू कुत्ते को भी पकड़ कर नोच डाला। इससे कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है। बच्ची का शोर सुनकर आए आसपास के लोगों ने आवारा कुत्तों से उन्हें किसी तरह बचाया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से बच्ची दहशत में आ गई है। घटना को याद कर थोड़ी-थोड़ी देर में रोने लगती है। शुक्रवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हुआ है।

शुक्रवार को फेसबुक पर एक सीसीटीवी वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में एक बच्ची अपने पालतू श्वान को घर के बाहर घुमा रही थी। अचानक एक दर्जन से अधिक कुत्ते वहां आ गए। पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। बच्ची ने बचाने का प्रयास किया पर कुत्ते और उग्र हो गए। बच्ची चीखती हुई कुत्ते की चेन खींचने के प्रयास में गिर गई। शोर सुनकर सही समय पर लोग पहुंच गए। किसी तरह दोनों को बचाया।