
एक बार फिर जल्दबाजी में आउट होने और अपने विकेट की कीमत नहीं समझने को लेकर फैंस के निशाने पर आ चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में थर्ड मैन की ओर तैनात नाथन लियोन के हाथों कैच आउट हो गए। पंत अच्छी तरह से सेट हो चुके थे। तीसरे दिन के खेल में वह जडेजा के साथ मिलकर बल्लेबाजी करने आए थे। पंत ने पहले ओवर में चौका लगाकर गेंदबाज पर अटैक करने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्होंने अपने हाथ खोले, लेकिन खराब शॉट सेलेक्शन के चक्कर में वह कंगारू टीम को अपना विकेट गिफ्ट कर बैठे। वह जिस तरह से आउट हुए, उसके बाद फैंस उन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। Rishabh Pant ने जमीन पर गिरते-पड़ते जड़ा शॉट, लेकिन हो गए कैच आउट दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में पंत ने 6 रन की अपनी पारी को आगे बढ़ाया। तीसरे दिन पंत शुरुआत से ही अटैकिंग मोड में नजर आ रहे थे, लेकिन उनसे किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी आउट हो जाएंगे।