बस्ती जिले में लगातार सरयू के कहर ने लोगो को घरों से बेघर कर दिया है,जिसको लेकर लगातार जिले में पहले जलशक्ति मंत्री,फिर सीएम और अब डिप्टी सीएम का वीआईपी मूवमेंट चल रहा है, इसी कड़ी में आज डिप्टी सीएम सरस्वती विद्या मंदिर चल रहे तीन दिवसीय क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले का समापन में भी शामिल हुए। वही डिप्टी सीएम सोमवार को गोरखपुर से सड़क मार्ग से बस्ती पहुचे। साथ ही जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र डकही गांव पहुंचे।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका कुशलछेम जाना साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित किया गया, वहीँ कार्यक्रम के सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के पास पहुची महिला उर्मिला डिप्टी सीएम को देखकर फफक -फफक कर रो पड़ी। बता दे की उर्मिला ने सीएम से रोते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान उसका घर टूट गया जिसके कारण अब वह अपने बच्चो के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है,महिला को रोते देख डिप्टी सीएम खुद भी भाबुक हो गए। वहीँ मंच से सम्बोधन के दौरान डिप्टी सीएम बोले कि सरकार की ओर से राहत सामग्री वितरण के लिए टेंट और शिविर की जरूरत नहीं हैं।उन्होंने कहा कि वह यहां के प्रशासनिक व्यवस्था से बहुत दुःखी हैं। उन्होंने कहा की आपदा राहत की धनराशि सीधे तौर पर पीड़ितों में उपलब्ध कराई जाए।
Posted inuttarpradesh