जिला हजारीबाग. सड़क सुरक्षा टीम जिला परिवहन पदाधिकारी तथा मोटर यान निरीक्षक हज़ारीबाग के नेतृत्व मे दारु थाना अंतर्गत एक विशेष अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत

शराब पी कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध करवाही की जा रही है तथा चालक एवं यात्रियों की काउंसलिंग की गयी। आज् अब तक ऐसे 70 लोगो की काउंसलिंग की गयी है।