भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम ने जिला कांग्रेस कार्यालय पाकुड़ में 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे कांग्रेस के वरीय पदाधिकारीगणों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। वही तनवीर आलम ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने उपस्थित कांग्रेस जनों को डा मनमोहन सिंह की जीवनशैली की उम्दा पंक्ति को अपनाते हुए

देश हित में अपनी योगदान साझा करने की अपील की। मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, प्रदेश महासचिव उदय लखमणी, जिला कोषाध्यक्ष अरसद हुसैन, ए. गंगोली, मुख्तार हुसैन, सेमिनुल इस्लाम, देबू विश्वास, आमिर हमज़ा, रामविलास महतो, किशन पासवान, मोनिता कुमारी, संतु, शहनाज बेगम, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इसलाम, नसीम आलम सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।