*ज्ञात हो आज ही के दिन 27 दिसंबर 1975 ई: को चासनाला कोलियरी में बीसीसीएल के लगभग 380 वीर श्रमिक अपने कार्यों पर लगे थे ,अचानक खान में जल की भयानक प्रवाह हुई,जिसके कारण लगभग 380 वीर श्रमिको को जल की विशाल धारा ने अपनी चपेट में ले लिया ,जिसके कारण सभी श्रमिक शहीद हो गए ,आज 49 वा शहीद श्रृद्धांजलि दिवस पर धनबाद सांसद श्री ढुल्लू महतो के भतीजा सह (एटक यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष,सह चासनाला के क्षेत्रिय अध्यक्ष) खुशवंत देवा जी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, नम

आंखों से वीरों को श्रद्धांजलि दिए,साथ ही शहीदों के परिवारजनों से मिलकर ढाढस बंधाए, इसके उपरांत खुशवंत देवा जी बीसीसीएल के जीएम व वरीय पदाधिकारी संग श्रमिक प्रदर्शनी मेला में लगे पोस्टर की खूब सराहना किए, मौके पर मौजूद एटक यूनियन के सक्रिय पदाधिकारी ने देवा जी को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किए।