सड़क चौड़ीकरण एवं गोलंबर निर्माण हेतु आज पाकुड़ शहर के छोटी अलिगंज चौक पर नगर परिषद की ओर सड़क के किनारे के सभी दुकानों को हटाया गया। इस चौक पर अवस्थित सभी दुकानदारों को प्रशासन की ओर से पहले ही जगह ख़ाली करने की सूचना दे दी गई थी। मौके पर उपस्थित नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि

सड़क के चौड़ीकरण व हर रोज के लगने वाली जाम की समस्या से निजता पानें के लिए सड़क को चौड़ा किया जा रहा है । प्रशासनिक पदाधिकारी की उपस्थिति में सड़क के दोनों किनारों के दुकानदार खुद ही अपनी दुकानें हटाते दिखे ।