राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विजयादशमी उत्सव का आयोजन कसडोल नगर में भव्य रूप से आयोजित हुआ। इस अवसर पर दोपहर 2 बजे खण्ड के सभी स्वयंसेवक इंदिरा देवी गौरहा विद्यालय में पूर्ण गणवेश के साथ एकत्र हुए जिसमे खण्ड कसडोल के सभी स्थानों से स्वयंसेवक शामिल हुए। पथ संचलन इंदिरा स्कूल से निकलकर पारस नगर, बाजार चौक, बगदेवीपारा, गढ़पारा, महामाया पारा, ब्राह्मण पारा, बजरंग चौक, दुर्गा चौक, मेन रोड़ गौरवपथ होते इस तरह कसडोल नगर के प्रमुख प्रमुख स्थानो से भ्रमण करते हुवे इंदिरा देवी गौरहा विद्यालय प्रांगण पहुंची। जहाँ पर पहुंचकर सभी स्वयं सेवक विजयादशमी उत्सव में हिस्सा लिया। पथ संचलन का नगर के सभी माता बहनों एवम विविध संगठन के लोगो ने तथा नगर के व्यापारी, पत्रकार आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री बलराम यदु जी आरएसएस(सह विभाग कार्यवाह रायपुर) रहे जिन्होंने अपने प्रबोधन में स्वयंसेवको से कहा की समाज के लिए संघ का होना आवश्यक ही नहीं अपितु व्यक्तियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण है। आगे उन्होंने कहा कि समाज जब जागेगा तभी जो आतताई शक्ति जैसे धर्मातंरण, मतांतरण, लव जेहाद आदि से सामना कर पायेगा। आने वाले समय मे संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा जिसमे संघ का संकल्प है कि हर घर हमारा स्वयंसेवक होगा। इसी के साथ विजयादशमी पर्व शक्ति संचय का पर्व है जिसमे हिन्दू जनमानस सहित भारत वर्ष के सभी अपनी शक्तियों का संचय करते है और यही शक्ति समाज के लिए समर्पित करने का आग्रह किया तथा हिन्दू समाज के जागरण के लिए सभी उपस्थित स्वयंसेवक एवम नागरिकों से आह्वान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद साहू जी द्वारा भी संघ के स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा का सारगर्भित व्याख्यान दिया, कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सह खण्ड कार्यवाह पुनेश्वर नाथ मिश्रा अतिथि परिचय खण्ड कार्यवाह हरदयाल साहू तथा समग्र संचलन का रूपरेखा जिला कार्यवाह श्री सोमनाथ राकेश, व्यवस्था श्री राजेन्द्र निराला, सहित समस्त स्वयंसेवको द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड संघचालक श्री के आर कैवर्त जी द्वारा किया गया।
Posted inchattisgarh