उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक डंपर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई। बेकाबू डंपर से कुचले जाने के बाद तीनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीसरे मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही मुंबई में एक तेज रफ्तार डंपर ने नौ लोगों को कुचल दिया था।

इस घटना में भी तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र की है। यहां मुगलगढ़ी के पास मटर प्लांट के सामने डंपर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया। तीनों मजदूर सड़क पर पैदल चलते हुए जा रहे थे। इनमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतकों के परिजन हादसे की सूचना मिलते ही आसपास पहुंच गए। थाना पुलिस ने घेराबंदी करके डंपर को पकड़ा।