केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल और थाना प्रभारी विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार को शाम में छापामारी कर थाना क्षेत्र के गोपदा के बिजुआ में अवैध संचालित कोयला खदान से तीन ट्रैक्टर लगभग 60 बोरी में भरा अवैध कोयला जब्त कर थाना लाया गया है।इस संदर्भ में अंचलाधिकारी ने बताया कि इस अवैध कोयला खादान से कई वर्ष से

कुआ बनाकर अवैध कोयले की निकासी कर ट्रैक्टर से बेचा जा रहा था।आगे बताया कि कई दिनों से उस अवैध कोयले खादान के जानकारी मिल रहा था।जिसे आज छापमारी किया ।जिसे कई बोरो में कोयले भरकर रखा हुआ था।और खादान संचालित करने भाग गए थे।