चुनाव परिणाम आने के बाद जहां एक ओर इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाने में सफल रही वहीं दूसरी ओर एन डी ए गठबंधन जनता जनार्दन के आशीर्वाद को स्वीकार करने के मूड में नहीं दिख रही। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री मैइया सम्मान योजना के बाबत वायरल विडियो के बाबत आज पाकुड़ झामुमो के नगर उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी ने खुलकर पार्टी का पक्ष रखते हुए उक्त वाइरल विडियो को विपक्ष का कोरा चिट्ठा साबित किया। नगर उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव हारने के बाद कोई मुद्दा शेख नहीं है

इसलिए ऐसे विडियो ज़ारी कर जनता को बरगलाने का काम कर रहा है। आदित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री मैइया सम्मान योजना कभी बंद नहीं होगी बल्कि झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मैइया सम्मान योजना के मद में दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 2500 रूपए कर दिया है । नगर उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी ने आम जनता से विपक्ष के इस भ्रमजाल में ना फंसने की अपील भी की ।