नगर पंचायत परबत्ता के करना में नाले के निर्माण के दौरान हुआ बवाल, दो लोग हुए जख्मी ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल दर्शन ग्रामीणों का कहना है निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है जबरन नाले का निर्माण कराया जा रहा है विरोध करने पर अनिल लाल सिंह, डब्लू कुमार को स्थानीय निवासी पंकज सिंह, संजय सिंह ,मिथिलेश सिंह व रूपेश कुमार ,ने सामूहिक रूप से लाठी डंडे

से घायल कर किया आनन फानन में परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चला इलाज परबत्ता थाना पुलिस को आवेदन देने पर भी नहीं हो पाया अब तक कोई ठोस कार्रवाई वहीं मौजूद ग्रामीणों ने कहा तत्काल नाले के निर्माण कार्य को रोक दिया जाए क्योंकि निकासी की नहीं है व्यवस्था