एंकर इंट्रो: साहिबगंज जिले पथना के प्रखंड सीता पहाड़ चर्च में क्रिसमस डे पर उमड़ा जनसैलाब।

क्रिसमस डे के अवसर पर यहां पर हजारों की संख्या में लोग आते है प्रभु ईशा मसीह के प्रतिमा के सामने प्रेयर करने के लिए। ये चर्च लोगों का घूमने के लिए अगर बगल का एरिया में सबसे फेमस जगह है, बताया जाता है की इस चर्च जो लोग क्रिस्टन धर्म को नहीं भी मानते है वे लोग भी इस जगह का दृश्य का लुफ्त उठाने आते है।