कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शिवा राजकुमार को बुधवार, 25 दिसंबर को अमेरिका में भर्ती कराया गया। अब एक्टर राजकुमार के परिवार ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर कीं। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कई दिनों से एक्टर की परेशानी बढ़ती जा रही थी, जिसकी वजह से उनकी ब्लैडर कैंसर की सर्जरी करनी पड़ी। उनके परिवार और

डॉक्टरों की दी गई हेल्थ अपडेट के अनुसार शिवा राजकुमार की सर्जरी सफल रही और अब उनकी हालत स्थिर है। एक्टर की बीमारी के बार में सुनकर फैंस की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन, अब उनके ठीक होने की खबर ने सभी को निश्चिंत कर दिया है।