केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंगवरी गांव निवासी लखन प्रजापति पिता स्व भूखण प्रजापति ने दिसंबर महीने पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब असहाय महिला पुरुष जरूरत मंदो के बीच एक सौ कंबल का वितरण किया! कंबल वितरण कार्यक्रम में कुंभरा बेंगवरी तेलिया बेंगवरी लोचर पांडु कावेद बसरिया समेत कई गांव के बुजुर्ग महिला पुरुष निशक्त असहाय कंबल लेने पहुंचे थे!

इस अवसर पर समाजसेवी लखन प्रजापति ने कहा कि मैं विगत कई वर्षों से जरूरत मंदो के बीच भारी मात्रा में कंबल वितरण करते आया हूं! मेरे जीवन में जरूरत मंदो के सहयोग करने पर एक अलग ही सुकून मिलता है ऐसे भी कहा गया है कि नर सेवा हीं नारायण सेवा है! मैं आगे भी कंबल वितरण समेत समाज सेवा से जुड़े कार्य करते आया हूं और करते रहूंगा मौके पर लखन प्रजापति मीनू महतो सुखदेव महतो सराज मियां पवन वर्मा तपेश्वर महतो प्रकाश महतो राजू भुइयां सुशीला देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और कंबल पाने वाले महिला पुरुष उपस्थित थे! जिन्होंने लखन प्रजापति के नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया!