ग्वालियर_मराठा राजघरानों की शौर्य गाथा को मिला खास स्थान,लक्ष्मी बाई सहित पूरे परिवार को मिला सम्मान

ग्वालियर के सिंधिया राजघराना और महारानी लक्ष्मी बाई के बीच के किस्से-कहानी तो कई सुने गए हैं. वक्त बेवक्त सिंधिया परिवार पर झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के साथ गद्दारी करने के आरोप लगते रहते हैं. सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो अक्सर ये गद्दारी के आरोप बीजेपी लगाती थी लेकिन अब सिंधिया बीजेपी के है तो आरोप कांग्रेस लगा रही है. इन सबके बीच सिंधिया परिवार ने अपने ऊपर लगने वाले आरोपों का जवाब कई बार दिया है. बीजेपी में जाते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पहुंचे ओर उन्हें नमन किया. सिंधिया के इस बदले हुये अंदाज के बीच अब महारानी लक्ष्मी बाई के परिवार को ग्वालियर में सिंधिया के महल जयविलास पैलेस में बनी गैलरी में स्थान दिया गया है. तंजावर से पेशावर तक पूरा मुल्क अपना है सप्त सिंधु से सप्त गंगा तक हर नदी को मुक्त कराना है. छत्रपति शिवाजी महाराज के कहे इन शब्दों पर अब सिंधिया राजपरिवार पूरी तरह से आत्मसात कर हकीकत में देश के सामने ला रहा है. हिंद स्वराज की स्थापना में भूमिका अदा करने वाले 30 मराठा राजघरानों की शौर्य गाथा को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 4000 करोड़ की कीमत वाले जय विलास पैलेस की एक खास गैलरी में स्थान दिया गया है, खास बात यह है कि इन मराठा राज परिवारों में लक्ष्मी बाई सहित उनके पूरे परिवार को सिंधिया के महल में सा-सम्मान स्थान मिला है.इस बात की जानकारी खुद सिंधिया रियासत के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *