लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे चोर बैंक के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और उन्होंने टोपे वाली जैकेट पहन रखी है, जिससे बैंक में लगे कैमरों से उनका बचाव हो सके। क्या है पूरा मामला? दरअसल लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर चोरी हुई थी और चोरों ने करोड़ों की कीमत के सामान पर हाथ साफ किया था।

चोरी के मामले में लखनऊ में आज मुठभेड़ में मारे गए सोबिन्द कुमार के पास पुलिस को लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवर मिले थे। लखनऊ के ज्वॉइंट कमिश्नर लॉ एंड आर्डर अमित वर्मा ने बताया था कि सोबिन्द जिस गाड़ी में था, उसमें पुलिस को एक बैग मिला है, जिसमें करीब साढ़े तीन करोड़ के सोने के और लाखों रुपये के चांदी के बर्तन और दूसरे रत्नों के जेवर मिले हैं। बैग में 9 लाख से ज्यादा कैश भी मिला है। इस मामले में अब तक दो आरोपी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से करीब पांच करोड़ के सोने के जेवर, लाखों रुपए की चांदी और करीब 12 लाख रुपए बरामद किए हैं।