गिद्धौर कोल्हुआ होकर जमुई जाने वाली बायपास सड़क रविवार सुबह पूरी तरह जाम रहा। जिसकी वजह से गिद्धौर से लेकर कोल्हुआ चौक तक ट्रको की लंबी कतार लग गई । इस दौरान झाझा पीएचसी से निकल रहे एंबुलेंस भी कुमरडीह गाँव के समीप जाम में फंसा रहा। बताया जाता है कि रविवार की कोल्हुआ नदी घाट से बालू लाद जा रहा मालवाहक ट्रक गिद्धौर कोल्हुआ बायपास सड़क के कुमरडीह गाँव के समीप बीच सड़क पर ही खराब हो गया।जिसकी वजह से सुबह पाँच बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक उक्त बायपास सड़क पूरी तरह से बंद पड़ा रहा है।कई यात्री वाहन भी घंटो जाम में फंसे रहे। सड़क जाम नही टूटने पर सभी यात्री अपना अपना सामान उठा पैदल ही गंतब्य स्थान को निकल पड़े। जबकि सड़क जाम की सूचना कोल्हुआ व कुमरडीह गांव वासियो द्वारा खैरा पुलिस प्रशासन को दूरभाष पर दी गई थी। मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया।रविवार की सुबह ट्रक चालकों द्वारा खुद ही मेकेनिक बुला बीच सड़क पर खराब पड़े मालवाहक ट्रक को ठीक करवाया गया तब जाकर बायपास सड़क पर आवागमन चालू हुआ।
Posted inBihar