शहर जिला मुख्यालय पाकुड़ शहर में आज क्रिसमस पर्व को लेकर खुशी का माहौल देखा जा रहा है। लोग सुबह से ही तैयार होकर अपने नजदीकी चर्च में पहुंच कर प्रार्थना सभा में शिरकत करते नजर आए। शहर के जिदातो मिशन मैथोडिस्ट चर्च एवं छोटी अलिगंज, धनुषपुजा में स्थित मैथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना करने वाले की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

जिदातो मिशन मैथोडिस्ट चर्च में फादर रिवर्न इमानुएल चित्रकार की उपस्थिति में सैकड़ों मसीही समुदाय के लोग सामुहिक रूप से प्रार्थना सभा में शिरकत करते दिखे। वहीं शहर के छोटी अलिगंज धनुषपुजा में स्थित मैथोडिस्ट चर्च में अपराह्न बारह बजे प्रार्थना की गई। इस दौरान दोनों चर्च में प्रवेश द्वार को विभिन्न तरह से सजाया गया है।