न्यू चिल्ड्रन’एस अकैडमी हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अन्नदा कॉलेज के H.O.D मीना श्रीवास्तव एवं प्रोफेसर सुजय करण और रिपोर्टर मुरारी सिंह शामिल हुए। इस आयोजन में स्कूल के निर्देशक तापस रॉय और प्रधानाध्यापिका सोनाली गुप्ता एवं सभी शिक्षक

गण के देखरेख में संपन्न हुआ ।इस आयोजन में कक्षा तृतीय से दशम तक के सभी बच्चे भाग लिए और विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी में अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया। कुछ प्रदर्शनी के नाम जैसे सौर्य मंडल, ग्रीनहाउस, जल संरक्षण ,मानव कंकाल ,जल विद्युत शक्ति इत्यादि शामिल थे। विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर नई ज्ञान और हर्षोल्लास का संचार हुआ और आगे जीवन में कुछ नया कर पाने का जिज्ञासा मिला ।