70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कुछ अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं और वे पटना के गर्दनीबाग में 5-6 दिन से धरना दे रहे हैं। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी सोमवार रात धरनास्थल पर पहुंचे और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की। उनका आरोप है कि बिहार में परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, हालांकि बीपीएससी ने पेपर लीक होने से इंकार किया है।

तेजस्वी यादव ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है। पटना के ‘बापू एग्जाम सेंटर’ की परीक्षा रद्द की गई है, जबकि राज्य भर में 912 सेंटरों पर 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।