जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के निघा शिव डांगा इलाके में सोमवार को भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया।इस सदस्यता अभियान का नेतृत्व आसनसोल के पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन पासवान, मंडल महासचिव दीनबंधु व युवा नेता दीप ने किया। अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की सदस्यता

दिलाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा, यह सदस्यता अभियान हर 6 साल में एक बार आयोजित किया जाता है l अब यह अभियान ऑनलाइन चलाया जा रहा है, जहां लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से बीजेपी के सदस्य बन सकते हैं lउन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान को लेकर जनता में काफी उत्साह है l बड़ी संख्या में लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए आगे आ रहे हैं l