तामिया मामा के राज मे आदिवासी भान्जी भूखी करोड़ों की लागत से बना एकलव्य आवासीय केंद्रीय विद्यालय परिसर की छात्राओं को नही नशीब हो पा रहा खाना सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी चाही तो वर्तमान सरकार के नेताओं के दबाव का हवाला दिया गया भरी बारिश मे छात्राएं बैठी होस्टल के बाहर भूख हडताल पर प्रभारी अधिकारी कलाबती उईके के समझाने पर भी छात्राएं बारिश मे अनशन पर बैठी रही छात्राओं ने परोसें जाने वाला नास्ता मिडिया कर्मी सहित अपने उच्च अधिकारी को चखाया जिस पर अधिकारी को भी नास्ता घटिया लगा वही सभी शिक्षक कार्य कर रहे अध्यापको की सराहना की छात्राओं ने लेकिन सिर्फ वर्तमान अधिक्षिका को हटाने को लेकर आक्रोश देखा गया सभी सम्बंधित उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया उन्होंने कहा जैसे ही चुनाव आर्चाय सहिता हटेगी हम अधिक्षक को हटा देगे वर्तमान सरकार आदिवासियों के लिये हर सम्भव मदद ,लाडलियो को भोजन नशीब ना होना कही ना कही नेताओं कमीशन खोरी की भेट चढ रहे परिसर,छात्रावास लाखो की बोली लग रही अधिक्षक बनने तो हाल क्या रहेंगे कहना मुश्किल है जबकि साम्भागीय अधिकारी आदिवासी ,विधायक आदिवासी रहने के बाद भी तामिया क्षेत्र के परिसर हो या छात्रावास के हाल बेहाल फिलहाल छात्राओं ने अनशन वापस लेकर मान गई।
एम पी तामिया से रोशन उईके की रिपोर्ट
बाईट-पीडित छात्राएं, सस्था प्रभारी अधिकारी कलाबती उईके एकलव्य आवासीय विद्यालय तामिया
Posted inMadhya Pradesh