जामुड़िया विधानसभा इलाके के तपसी ग्राम पंचायत अंतर्गत कुनुस्तोड़िया कोलियरी में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ( केकेएससी) पार्टी कार्यलय में लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के कुनुस्तोड़िता कोलियरी इकाई के सचिव संजय चौधरी के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। जिसमे इलाके के लोगों सहित तृणमूल कांग्रेस और कोयला खदान श्रमिक के सैकड़ो सदस्य एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए। वहीं इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर जामुड़िया के विधायक सह कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस( केकेएससी) के महामंत्री हरेराम सिंह उपस्थित थे।

इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह ने कहां कि यह कार्यक्रम इलाके के लोगों को एक साथ जोड़कर आपसी भाईचारगी को बढ़ावा देने के उपदेश के लिये किया जा रहा है, साथ मे यह कोसिस की जा रही है की इस कार्यक्रम के जरिये और भी अधिक से अधिक लोग जुड़े जिससे इलाके के एकता के मिसाल का संदेश दूर -दूर तक जाए। वही इस लिट्टी चोखा कार्यक्रम के आयोजन कर्ता संजय चौधरी ने बताया आज कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस( केकेएससी) की ओर कुनुस्तोड़िता कोलियरी पार्टी कार्यलय में हर साल की तरह इस साल भी लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे हमारे कुनुस्तोड़िया कोलियरी कोयला खदान श्रमिक संगठन के सभी पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर बलेसर मण्डल,संतोष माझी, प्रमोद कहार, मनोज मण्डल,सिशिर मण्डल, ईद मोहम्मद, खालिद अंसारी, परवेज खान समेत अन्य मौजूद थे