भारतीय महिला टीम ने वड़ोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज महिला टीम को हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 314 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद विंडीज की टीम सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई और पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई। भारत ने 211 रनों से जीत दर्ज की है, जो

महिला वनडे क्रिकेट में उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और रेणुका सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम जीतने में सफल हो पाई।
