जी हां धनबाद के नावाडीह स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल कल दिनांक 22 दिसंबर दिन रविवार को को अपना दूसरा वार्षिकोत्सव मना रहा था जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सबका दिल जीत लिया। प्रिंसिपल हरिका रेड्डी ने बताया कि झारखंड में यह पहला ऐसा स्कूल है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनके सुनहरे भविष्य और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान वर्ष भर अपने अपने क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षक वृंद को भी उनका उत्साहवर्धन के

लिए सम्मानित किया गया। कारण सिंह जो कि इस विद्यालय की देख रेख करते हैं का कहना है कि इस विद्यालय के छात्र किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं चाहे खेल कूद हो,सांस्कृतिक कार्यक्रम हो,पढ़ाई लिखाई हो या अन्य क्षेत्र । प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।