नया साल एवं मकरसंक्रांति को लेकर अरशद हुसैन खान उर्फ राजू ने जिले वासियों से शांति पूर्वक पर्व को मनाने का किए अपील. एंकर—: कैमूर से जिले के चैनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी अरशद हुसैन खान उर्फ राजू ने नया साल 2025 एवं मकरसंक्रांति शांति पूर्वक पर्व मनाने का अपील किए हैं, इसके साथ ही युवाओं से नशा नहीं करने और नशा से दूरी बनाने का अपील किए हैं, अरशद हुसैन खान ने जिला वासियों को नए साल पर उन्होंने कहा कि 2025 का आगमन होने वाला है, जिसको लेकर 2025 हंसी खुशी एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है तथा मकर संक्रांति को लेकर जिला वासियों को भाईचारे के साथ ही सारे शिकवे गिले भूल कर जिला प्रशासन के गाइडलाइन के तहत पर्व मनाने का अपील करता हूं.

उन्होंने अपील किया है कि नए साल पर ऐसे जगह पर नहीं जाएं जहां जान का खतरा हो बल्कि ऐसे जगह पर पिकनिक मनाए जहां आप सुरक्षित हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में तो शराब बंदी कानून लगा हुआ है , उसके बावजूद भी शराब की तस्करी हो रहा है, यही नहीं आज के युवा अब अधिकतर सूखे नशा जैसे गांजा हिरोइन सन्फिक्श जैसे नशीले पदार्थ को कर रहे हैं, हालांकी शराब बंदी कानून लगने के कारण लोग सड़क पर नंगा नाच रहीं कर रहे हैं, लेकिन आज के युवा अधिकतर नशीला पदार्थ का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए मैं खाश कर युवाओं से अपील करता हूं कि नशा से बचें और समाज में भाईचारा और एकता बनाएं रखें, वहीं उन्होंने 2025 के चुनाव को लेकर कहा जब समय आएगा तो उसका खुलासा किया जाएगा।