पानसेमल नगर परिषद द्वारा शहर में बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की है। आज नगर परिषद सीएमओ शिवजी आर्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार पानसेमल नगर परिषद क्षेत्र में कुछ स्थानों पर नागरिकों द्वारा बिना नगर परिषद की अनुमति के भवन निर्माण अथवा व्यवसायिक प्रयोजन के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिन पर वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की है। नगर परिषद क्षेत्र में दर्ज भूमि,प्लॉट अथवा पट्टे पर निर्माण कार्य शुरू करने की जानकारी आवेदन व्यक्ति संबंधित को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर देना अनिवार्य है जिसके आधार पर उन्हे निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की जाती हे लेकिन कुछ नागरिकों द्वारा बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किए जा रहे है जो नगर परिषद अधिनियम के अनुसार उचित नहीं है।जिसे देखते हुए नगर परिषद कार्यालय से नोटिस जारी किया गया हे।जिसके आधार पर उन नागरिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाना प्रस्तावित की गई है। नगर परिषद के अधिनियम के तहत अन्य धाराओं में नोटिस तामील किए गए हे। नगर परिषद क्षेत्र में 34 निर्माण कार्य बिना स्वीकृति करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
Posted inMadhya Pradesh