जी हां दिनांक 23 दिसम्बर दिन सोमवार को धनबाद के हीरापुर में चिल्ड्रेन पार्क में श्याम भक्ति रस धारा प्रवाहित करने कोयलांचल की धरती पर पधार रहे हैं भजन सम्राट राज पारिख और सम्राज्ञी रेशमी शर्मा । इसके पूर्व प्रातः श्री श्याम ध्वज पद यात्रा में जुटेंगे दूर दूर से आए श्याम भक्त । श्री श्याम ध्वज पद यात्रा हीरापुर ,धनबाद के तत्वधान में आयोजित

इस भव्य कार्यक्रम में स्थानीय भजन गायक विवेक अग्रवाल के साथ साथ भारत वर्ष के चर्चित म्यूजिकल ग्रुप नरेश पुनिया कोलकाता भी लगाएंगे कार्यक्रम को भव्य बनाने में पूरा जोर। ये जानकारी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष और कार्यक्रम की भी अध्यक्षता कर रहे कृष्णा अग्रवाल। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।