ईसीएल इंटर एरिया कैरम टूर्नामेंट में ईसीएल मुख्यालय की टीम ने फाइनल मैच में सतग्राम श्रीपुर क्षेत्र को पराजित करके चैंपियन बना, समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान, ईसीएल के वित सह कार्मिक निदेशक मोहम्मद अंजार आलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया, इस अवसर पर अपने संबोधन में वित निदेशक ने कहा की मुग्मा क्षेत्र की मेजबानी में इंटर एरिया कैरम टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ और सभी क्षेत्रों की टीमों ने अच्छ प्रदर्शन किया, फाइनल मैच में ईसीएल

मुख्यालय और सतग्राम श्रीपुर क्षेत्र की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, निदेशक ने दोनो टीमों को बधाई दिया और इसी तरह खेल भावना के साथ खेलो को जागृत रखने की बात कही, इससे पहले मुग्मा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस के चौधरी ने वित निदेशक का स्वागत किया, टूर्नामेंट के फाइनल में क्षेत्र के सभी कोलियरियों के अधिकारी मजदूर संगठनों के नेता और एजीएम एस के गायकवाड़ समेत अन्य उपस्थित थे.