जामुड़िया पंचायत समिति के हीजलगोड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत बाडूल गांव के ग्रामीणों द्वारा अजय नदी से श्याम सेल कारखाना जा रहे पाइप लाइन के मरम्मत का काम शनिवार को बंद कर दिया गया।ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के श्याम सेल कारखाना द्वारा दो वर्ष पहले पाइप लाइन बिछाने के दौरान नौकरी देने का वादा कर वादाखिलाफी किया जा रहा है।इस विषय में ग्रामीण अमर मंडल ने कहा कि श्याम सेल कारखाना द्वारा बाडूल गांव होकर अजय नदी से कारखाना तक पाइप लाइन बिछाने के दौरान 32 लोगों को काम देने की बात कही गई थी लेकिन 19 लोगों को काम दिया गया जबकि 14 लोग अभी भी काम से वंचित है।उन्होंने कहा कि पाइप लाइन में खराबी आने पर कारखाना

प्रबंधन द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा था जिसे बंद करा दिया गया।उन्होंने कहा कि जब तक बाकी 14 लोगों को नौकरी नहीं दिया जाएगा काम चालू नहीं होने दिया जाएगा तथा आंदोलन जारी रहेगा।ग्रामीण मोनीमाला मंडल ने कहा कि श्याम सेल कारखाना प्रबंधन पिछले दो वर्षों से नौकरी देने का झांसा देकर केवल टाल बहाना कर रहा है।उन्होंने कहा कि विगत अक्टूबर महीने में लिखित सहमति होने के बाद भी नौकरी दिया नहीं जा रहा है।वही पाइप लाइन में खराबी आने पर उसकी मरम्मत कार्य किया जा रहा है जिसे रोक दिया गया है तथा जब तक ग्रामीणों को नौकरी नहीं दिया जाएगा काम चालू नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि श्याम सेल प्रबंधन द्वारा नौकरी देने के नाम पर केवल टाल बहाना किया जा रहा है जिससे अजीज होकर काम रोक दिया गया है।उन्होंने कहा कि जब तक श्याम सेल प्रबंधन द्वारा नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा।