जिले के भदानी नगर थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य की पवित्र रिश्ते को एक हैवान शिक्षक ने शर्मसार करने की घटना को अंजाम दिया है।दस वर्षीय छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक मोहम्मद मुख़्तार आलम ने छेड़छाड़ की।रामगढ़ के शुधी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला है जहां कक्षा चार की छात्रा टिफिन के वक्त शौचालय के लिए जा रही थी. बच्ची के पीछे-पीछे शिक्षक मुख्तार अंसारी जाता हैं और शौचालय अंदर से बंद कर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता हैं साथ ही बच्ची को डराया धमकाया जाता है कि इस बात को किसी के पास

नहीं कहना।पर बच्ची ने अटूट हौसला दिखाकर तुरंत हेड मास्टर के पास जाकर इसका कंप्लेंन करती है।इधर माता-पिता ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचते हैं इस दरमियान शिक्षक को स्कूल में ही रोक करके रखा जाता है जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी जाती है पुलिस आकर के मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार कर थाने ले जाती है, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और कानून से मांग की है कि इस टीचर को पोक्सो एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाए