जिले के अन्नदा महाविद्यालय हजारीबाग में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस सेमिनार में आज के मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय, असम के डॉ निरंजन महापात्र राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष तथा रिसोर्स पर्सन के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय सिक्किम के प्रो डॉ अजय त्रिपाठी , विभागाध्यक्ष भौतिकी विभाग तथा डॉ दिनेश शाहू केंद्रीय विश्वविद्यालय सिक्किम हिंदी विभाग के ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े। राष्ट्रीय सेमिनार 2024, के संदर्भ में वक्ताओं ने कहा कि मानव क्षमताओं को बढा़ने के लिए समग्र और बहुविषयक शिक्षा को एकीकृत करना था। इस संदर्भ में अतिथियों ने अपना महत्वपूर्ण विचार हम सबों के सामने रखा।

मुख्य वक्ताओं ने भी बड़े ही विस्तार पूर्वक इस विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। वक्ताओं की प्रस्तुति के बाद श्रोताओं के साथ इस विषय पर प्रश्न उत्तर कार्यक्रम चला। इस सेमिनार में अतिथियों के अलावा महाविद्यालय के सचिव डॉ सजल मुखर्जी ,प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी , प्रोफेसर इंचार्ज सुभाष कुमार के अलावा महाविद्यालय के सभी शिक्षक के साथ आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। ऑनलाइन सेशन के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्याल प्राचार्य ने कहा कि सेमिनार के दो दिनों के निष्कर्ष पर एक समीक्षात्मक बैठक की जाएगी और कैसे इसको समाज के विकास के लिए उपयोगी हो उस पर कदम उठाया जाएगा। वहीं सचिव ने कहा कि सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन सपना सच होने जैसा है। समापन सत्र में दो दिनों के विचारों का निचोड़ व रिपोर्ट डॉ पंकज कुमार पंकज ने प्रस्तुत किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने सहयोगात्मक संस्था आई०सी० एस०आर०डी० के सदस्यों को सम्मानित किया। प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। धन्यवाद ज्ञापन सेमिनार के आयोजन सचिव डॉ ए पी वर्मा ने किया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।