कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर भभुआ अनुमंडल के डीएसपी शिव शंकर कुमार के द्वारा कुर्की जप्ती अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस की टीम के साथ-साथ जेसीबी भी शामिल किया गया है भभुआ अनुमंडल के एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी साहब का निर्देश था कि सभी पेंडिंग पड़े मामलो में कुर्की जप्ति करने का निर्देश जारी किया गया था जिस निर्देश के आलोक में भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों को आज कुर्की के लिए आदेश दिया गया था आज हम सभी आज सुबह 5:00 बजे से ही इस अभियान में लगे हुए हैं, जिसमें कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए

कुर्की जप्ति किया गया है,जिसमें अभी तक हम लोगों ने 76 तुर्की जप्ती के मामलों में से 44 मामले में कुर्की जप्ती कर दिया है वहीं बाकी बचे शेष मामलों में भी हम लोग बहुत जल्द पूरा कर लेंगे,वहीं इस अभियान से कई मामलों में फरार चल रहे बहुत सारे आरोपियों के द्वारा थाने में सरेंडर भी किया जा रह है, जिससे लगता है कि जल्द ही अभियान पूरा हो जाएगा, उसके बाद वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाएगा, इन सभी 76 मामलों कोई नक्सल तो कोई हत्या टूट सहित कई तरह के मामले में फरार चल रहे थे जिन सभी पर कुर्की जप्ति कर कार्रवाई किया गया है।