सिद्धार्थनगर
नियामतुल्लाह की रिपोर्ट
500 से अधिक गांव हैं बाढ़ से प्रभावित
शासन प्रशासन द्वारा मदद के नाम पर मिल रहा केवल आश्वासन
जिले में जँहा नदियों के जलस्तर लगातार बढ़ रहे हैं वहीं बाढ़ कि स्थिति ने विकराल रूप ले रखा है इस स्थिति में 500 से अधिक गांव बाढ़ प्रभावित हैं शासन प्रशासन द्वारा लोगों को मदद के नाम पर केवल आश्वासन मिल रहा है कई घर ऐसे भी हैं जहां पर चूल्हे तक नहीं जले, सूचना मिलने पर कांग्रेस जिला चेयरमैन नादिर सलाम भी मौके का हाल जानने निकले जहां पर उन्होंने इटवा तहसील क्षेत्र के भेलोहान, नारायणपुर अन्य कई बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया जहां पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों से मुलाकात की तथा उनका हाल जाना और सरकार से हर संभव मदद दिलाने की भी बात कही । मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला चेयरमैन नादिर सलाम ने बताया कि बाढ़ से पहले जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं खुलती है अगर बाढ़ आने से पहले सही तरह से व्यवस्था कराई जाए तो इस तरह का माहौल नहीं देखने को मिलेगा लेकिन अधिकारी हैं कि कुंभकरण की नींद सोए रहते हैं गरीब जनता की कोई फिक्र नहीं होती आगे उन्होंने बताया कि गांव वालों ने बताया है कि जिले के स्वास्थ्य विभाग को सजग रहने की जरूरत है जलस्तर घटने के बाद यहां की स्थिति भयावह होगी लोग बीमारी के शिकार होंगे इससे पहले ही स्वास्थ्य महकमे को जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों में दवाओं का वितरण कर देना चाहिए मैं पिछले कई वर्षों से बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं हर बार शासन प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है लेकिन बाढ़ पीड़ितों को कुछ नहीं मिलता ।